
सिन्दरी, धनबाद।शहरपुरा में जय प्रकाश शर्मा के आवास पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी का भव्य आयोजन किया गया। यह उत्सव 21 वर्षों से लगातार धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रतिदिन हवन, यज्ञ और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना संपन्न होती है। पंडित जी द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार कर पूजा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रातः हवन यज्ञ और संध्या दोनों समय आरती की जाती है, 10 सितंबर, मंगलवार की संध्या को गायत्री परिवार एवं साई मंदिर की बहनों द्वारा भव्य भजन कीर्तन, गीत संगीत व आरती का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं भाई बहनों ने भाग लिया और पूरे आयोजन में श्रद्धा एवं भक्ति से मग्न होकर पूजा-अर्चना की गई ,पूजा के पश्चात आरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में महाभोग प्रसाद का वितरण किया गया।
इस विशेष पूजा में जय प्रकाश शर्मा, राहुल शर्मा, रीता, और विनय जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने पूरे आयोजन को सफल बनाया।