
कासगंज,मोहिनी हत्या कांड आरोपी दो अधिवक्ता गिरफ्तार।
महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर का अपहरण और हत्या के मामले में आरोपी दो अधिवक्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाना बताया जाता है , पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि दोनों अभियुक्त मोहिनी के पति ब्रिजेन्द्र तोमर द्वारा छह आरोपियों में शामिल हैं।
इन दोनों अभियुक्तों के नाम मुनाजिर रफी एडवोकेट पुत्र रफी उल्ला निवासी बडडू नगर कासगंज ,केशव मिश्रा एडवोकेट पुत्र ओम शिव मिश्रा निवासी कस्बा थाना सोरों कासगंज बताए जाते हैं , बताया जाता है कि चार अभियुक्त असद कामिल ,हैदर कामिल , सलमान कामिल पुत्र मुस्तफा कामिल एडवोकेट पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। स्मरण हो कि मुनाजिर रफी एडवोकेट पर मुअसं 59/2018, धारा 147/148/149/295/307/323/336/427/436/504 भादंवि व धारा 31 (A) क्रिमिनल ला एमेंडमेंट एक्ट ,2. मुअस 60/2018 , धारा 124/ऐ, 147/148/149/307/302/336/341/504/506 भादंवि धारा 2 राष्ट् गौरव अपमान निवारण अधिनियम , थाना व जनपद कासगंज में पहले से ही दर्ज बताए जाते हैं , गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी कासगंज व उनकी टीम , सर्विलांस व एस ओ जी टीम शामिल बताए जाते हैं।