
बरेली :: गणेश महोत्सव पर बरेली आलमगीरी गंज में बड़े ही धूमधाम से गजानन गणपति मूर्तियों की स्थापना की गई जिसमें श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर और खाडंसारी मंदिर पर गणपति पूजा में विशेष धार्मिक आयोजन संपन्न कराये जा रहे हैं, खांडसारी मंदिर के मुख्य यजमान वरुण अग्रवाल ने बताया कि विगत वर्षों की भांति

इस बार भी महाराष्ट्र से श्री गणपति गजानन महाराज की मूर्ति लाई गई है जो काफी कीमती होने के साथ-साथ आकर्षक स्वरूप में है 11 सितंबर तक मंदिर परिसर में प्रतिदिन गणपति की पूजा और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे वहीं दूसरी तरफ श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर पर भी गणपति महाराज की पूजा के साथ-साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराई जा रहे हैं इस मौके पर अतुल गुप्ता पारस अग्रवाल सचिन सोनी अजय गुप्ता शशांक अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय भक्त गण मौजूद रहे ।
