

बरेली : सराय तल्फी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान श्री गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है भगवान श्री गणेश का यह पर्व सराय तल्फी वासी काफी समय से मनाते आ रहे हैं बताते हैं यह पर्व पहले दो लोगों ने मनाया था मोर सिंह राजपूत विशाल मौर्य ने अब दिन पर दिन गणेश चतुर्थी पर लोगों की आस्था बढ़ती चली जा रही है है यह पर्व लगातार 5 दिन तक पूजा अर्चना के साथ चलेगा फिर भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति को यह श्री राम गंगा में ढोल बाजे के साथ विसर्जन कर देंगे इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य श्री राजवीर सिंह यादव सराय तल्फी ग्राम प्रधान श्री अक्षित यादव संगठन सदस्य मोर सिंह राजपूत विशाल मौर्य राहुल मौर्य हीरालाल राजपूत अभय मौर्य गेंदन लाल राजपूत आकाश मौर्य करण राजपूत विक्की मौर्य लोकेश मौर्य अरविंद मौर्य अंकित मौर्य दुर्गा प्रसाद राजपूत कुलदीप मौर्य और संगठन के सभी पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे ।