
एटा उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र प्रेमकान्त ने जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले स्थानीय दस्तकारों तथा पारम्परिक कारीगरों को सूचित किया है, कि ऐसे घुघुरू घंटा एवं पीतल उत्पाद से सम्बन्धित कारीगरों व दस्तकारों द्वारा एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में आवेदन पत्र आनलाइन पोर्टल पर किये गये हैं, ऐसे कारीगरों व दस्तकारों का चयन समिति के माध्यम से साक्षात्कार दिनांक 09 सितम्बर 2024 को प्रातः 12 बजे स्थान कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, कासगंज रोड, एटा किया जायेगा। योजनान्तर्गत आवेदन करने वाले समस्त अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्र सहित उक्त साक्षात्कार में उपस्थित हो।