
एटा,जिला अधिकारी महोदय एक नजर मेडिकल कालेज के अधिकारियों पर भी
मेडिकल कालेज का जब सी एम एस ही एटा से डेली अलीगढ आना और जाना करेगा तो
क्या बह मेडिकल कालेज में अपने सही टाइम पर पहुंच पायेगा क्या
एटा के सी एम एस डॉ शुरेश चंद्रा
अपने घर अलीगढ से सुबह करीब 11 बजे एटा मेडिकल कालेज एटा के लिये निकलते है
और अलीगढ से आते आते उनको करीब 1 बज जाता है और बो दो
बजे फिर अपने घर के लिए रवाना होजाते है
क्या सरकार उनको सिर्फ एक घंटे की नौकरी के लाखों रूपये दे रही है
और डॉ चंद्रा ने बताया की जबसे सी एम एस का पद मिला है
तबसे ऊपरी आमदनी बिलकुल बंद हो गई है
पहले तो किसी रूम में वेठ कर
मरीजों को देख लेता था और उससे कुछ उपर की इनकम होजाती थी
अबतो बड़ा परेशान हूँ अगर एकाद मरीज देख भी लेता हूँ
उस से कुछ नहीं होता है l