मो0पर जय माँ सरस्वती कहकर आपस में वार्ता शुरू करें व अन्त करें

।। संकल्प ।।
संकल्प लें और पूर्ण करें ।
एक नहीं सम्पूर्ण करें ।।

  1. यज्ञोपवीत अवश्य धारण करें संकल्प लें ।
    2.मस्तक पर तिलक अवश्य धारण करें संकल्प लें।
    3.घर में माँ सरस्वती जी का चित्र अवश्य रखें व पूजा करें।संकल्प लें
    4.एक चित्र आर्य भट्ट जी का भी घर में अवश्य रखें । संकल्प लें ।
    5.नव शिशु के नाम के अन्त में भट्ट सर नेम ही अब केवल लिखें व लगाए।संकल्प लें।
    6.माँ सरस्वती जी के मन्त्र ऊँ ऐं नमः का जाप कम से कम 11 बार अवश्य करें।
    7.मो0पर जय माँ सरस्वती कहकर आपस में वार्ता शुरू करें व अन्त करें ।
    8.यह हम सबका अभियानहै।
    9.इन सबसे मन बल बुद्धि ऊर्जा युक्त रहेगी।
  2. जीवन में विशेष रूप से ब्राह्मणत्व का प्रादुर्भाव होगा।
    11.नयी उमंग और नयी तरंग का जीवन में संचार होगा।
    12.ऐसा हम सबको करने से इसके दूरगामी और सार्थक परिणाम होंगे ।
    13.प्रभु श्री राम जी की पावन पवित्र नगरीव धरती अयोध्या जी में इस ट्रस्ट द्वारा अखिल भारतीय श्री ब्रहम भट्ट ब्राह्मण माँ सरस्वती मन्दिर एवं भट्ट भवन निर्माण ट्रस्ट अयोध्या जी के नाम दो विसवा जमीन माँ सरस्वती जी के मन्दिर निर्माण हेतुले ली गयी है और उस पर मन्दिर के निर्माण का कार्य चल रहा है मन्दिर पर लिंटर पड गया है हैण्ड पाइप लग गया और एक कमरा भी बन गया है अपने समाज को बोर्ड भी बन गया है। यह एक ऐतिहासिक सुंदर और महत्वपूर्ण अपने समाज के लिए बहुत ही गौरव शाली कार्य है। इसे आइए हम सब मिलकर तन मन धन से सहयोग कर भव्य व दिव्य बनाऐ। और इसका खूब मित्रों रिशतेदारों व अपने एवं अपनों में प्रचार प्रसार व चर्चा करें । माँ सरस्वती जी के मन्दिर निर्माण से अयोध्या जी में भट्ट समाज का झंडा लहरा रहा है एवं नाम बुलंद हो रहा है ।आज भट्ट समाज की अयोध्या जी में माँ सरस्वती जी के मन्दिर के रूप उपस्थिति एक नयी कहानी लिख रही है। जो अनन्त काल तक भट्ट समाज को गौरान्वित करती रहेगी। तो आइए हम सब इन सब बातों का भी संकल्प लें।

तो आओ इसे आत्मसात करें ।
हर दिन और हर रात करें ।।
जय माँ सरस्वती
जय हो

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks