
एटा- थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, कोतवाली नगर पुलिस द्वारा रास्ता रोककर अश्लील हरकत करने के मामले में वाछित चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्याम नरायण सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर एटा पर गठित टीम द्वारा आज दिनांक 06.09.24 को समय करीब 12.05 बजे रेलवे रोड अन्डर पास से मु0अ0सं0 411/2024 धारा 126(2)/75/79 बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त नजीम पुत्र अब्दुल वशीर नि0 मौहल्ला कम्बोह थाना मारहरा एटा को गिरफ्तार कर थाना स्तर से अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1.नजीम पुत्र अब्दुल वशीर नि0 मौहल्ला कम्बोह थाना मारहरा एटा।
आपराधिक इतिहास –
1-मु0अ0सं0 411/2024 धारा 126(2)/75/79 बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट कोतवाली नगर एटा
2- मु0अ0सं0 958/18 धारा 356 आईपीसी थाना कोतवाली कासगंज।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल –
- प्र0नि0 श्री राजेश चौहान
- उ0नि0 विजेन्द्र सिंह
- का0 सत्य प्रकाश