नबावगंज नगर पंचायत की घोर उदासीनता के चलते जाम के झाम से नहीं मिल पा रही निजात

क्यूॅं न लिखूॅं सच ब्यूरो अरविंद शुक्ला
फर्रुखाबाद/ नवाबगंज।जिसको लेकर नगरवासियों में रोष व्याप्त है वो कोष रहे हैं नगर पंचायत अध्यक्ष से लेकर अधिशाषी अधिकारी तक यूं तो जिले भर में जाम की समस्या मुख्य समस्या बन गई है लेकिन नवाबगंज की सिकुड़ी हुई सड़के और अतिक्रमण ने कस्बे को जाम की जाम में उलझा दिया है हर रोज लगने वाले जाम से क्षेत्रीय नागरिक भारी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। कई बार नगर पंचायत से इस बारे में शिकायत की गई और कई बार नगर पंचायत ने अतिक्रमण भी हटवाया लेकिन अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा पुनः अतिक्रमण कर लिया गया और जाम की समस्या जस की तस बनी रही। वर्तमान में भी यह समस्या सर पर चढ़कर बोल रही है। समस्या का एक मुख्य कारण यह भी है कि आबादी के अनुपात में कस्बे का विकास न के बराबर हुआ है वाहनों की संख्या बड़ी है और सड़कें चौड़ी होने के स्थान पर और भी संकरी हो गईं परिणाम स्वरूप हर रोज जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। जिला प्रशासन की चुप्पी से जिम्मेदार अधिकारी भी मौन है।जिससे नगरवासियों में रोष व्याप्त है। नागरिकों ने जिम्मेदारों से जाम की समस्या का निस्तारण करने की मांग की है। कई बार समाचार पत्र के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन फिर भी स्थिति ज्यु की त्यूं बनी हुई है। अगर ऐसे जिम्मेदार मौन रहेंगे तो वो दिन दूर नही कि सड़क देखने को नहीं मिलेगी। फुटपात पर दुकानदारों और वाहनों का कब्जा होगा। फिर भी जिम्मेदार अधिकारगण शांत ही रहेंगे।