
जलेसर एटा……… ग्राम खानपुर में कोरोना पॉजिटिव निकली आरती पत्नी अवतार सिंह उम्र 20 वर्ष, आरती आज सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलेशर पर दवा लेने गई थी वहां कोरोना की जांच की गई तो पॉजिटिव पाई गई आरती को कोविड-19 हॉस्पिटल L-1 चुथरा में भेजा गया है आरती चार-पांच दिन पहले नोएडा से वापस हुई हैं जहां उनके पति मजदूरी का कार्य करते थे एसडीएम एसपी वर्मा थाना प्रभारी जलेशर ने गांव में जाकर गली को वेरीकेटेड कराया एवं सैनिटाइज कराने के दिए निर्देश