भाजपा एमएलसी रमा आरपी निरंजन को दिया ज्ञापन
कोंच(जालौन) ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मुखिया ने आज एक ज्ञापन भारतीय जनता पार्टी की एमएलसी रमा आर पी निरंजन दिया इस ज्ञापन मे अवगत कराया है की जनपद को मनरेगा योजना के अंतर्गत सामग्री के भुगतान हेतु अतिरिक्त धन राशि निर्गत की जाये पिछले भुगतान न हो पाने के कारण आपूर्ति कर्ता फर्मो का गाँव के मोजुदा प्रधानों पर अत्याधिक दबाब है और इसके चलते जनपद जालौन मे मोजुदा गाँव के प्रधानों मे काफी रोष और नाराजगी है और गाँव के विकास कार्य बाधित हो गये है ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मुखिया ने सी ड़ी ओ से निवेदन किया है की अति शीघ्र इस भुगतान किया जाये जिससे गाँव के रुक हुये कार्य जल्द शुरू हो सके इस अवसर पर कृष्ण कुमार बांके विजय सिंह दीपु दीपेंद्र अवधेश विवेक कन्हैया सहित कई ग्राम प्रधान मौजूद रहे जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मुखिया ने एम एल सी रमा आर पी निरंजन से मांग की है की वह मेरी समस्याओ से मुख्य मंत्री जी को बताएँ और इस पिछड़े बुंदेलखण्ड को विशेष पैकेज दिया जाये और उन सभी समस्याओं का निस्तारण भी कराये जिससे जिले के प्रधान अपने गाँवो का अबरुद्ध पड़ा विकास कार्य जल्द करा सके
रिपोर्टर – राजेंद्र विश्वकर्मा