
#Meruth….
गजरौला में मेरठ एसटीएफ टीम का छापा
◾भारी मात्रा में अधछपी और छपी हुई नकली किताबें बरामद
◾भाजपा नेता सचिन गुप्ता का है गोदाम
◾नकली पुस्तको की कीमत लगभग 35 करोड़
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला में मेरठ की एसटीएफ टीम ने छापा मारा है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में रात 1:00 बजे गजरौला में इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक किताब फैक्टरी पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि कल मेरठ में भाजपा नेता सचिन गुप्ता के गोदाम से लगभग 35 करोड़ की नकली पुस्तकें बरामद की गई थी। उन्हीं के गिरोह के एक सदस्य की निशानदेही पर गजरौला में इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सचिन गुप्ता के गोदाम पर छापा मारा गया।
पुलिस के आने से पहले ही सभी लोग फैक्टरी बंद करके फरार हो गए। इतना ही नहीं यहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी निकाल कर ले गए। पुलिस अभी मौके पर है। यहां भारी मात्रा में अधछपी और छपी हुई किताबें रखी हुई हैं।
एसटीएफ के मुताबिक, यह गिरोह ब्लैंक कागज पर किताबों को यहां छापा करता था। इसके बाद तैयार किताबों को बाजारों में भेजा जाता था। यहां मिली किताबें भी करोड़ों रुपये की बताई जा रही हैं। एसटीएफ के मुताबिक सचिन गुप्ता खुद को भाजपा से जुड़ा हुआ बताता है