
बागपत▪️ आज दिनांक 22-08-2020 को दोपहर समय करीब 14:35 बजे थाना बडौत क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान ग्राम शाहपुर बडौली से काशीराम कॉलोनी के रास्ते पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में जवाबी पुलिस कार्यवाही के दौरान शातिर बदमाश शुभम जैन पुत्र विनोद जैन निवासी मोहल्ला आजादनगर कस्बा व थाना बडौत जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। गोली लगने से शुभम जैन घायल हो गया हैं। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त का एक साथी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध एक मसकट 315 बोर मय 01 खोखा व 02 जिंदा कारतूस, एक आल्टो कार मय 15 पेटी देशी शराब हरियाणा मार्का नाजायज नाजायज बरामद हुई। अभियुक्त शुभम जैन शातिर किस्म का शराब तस्कर है। उल्लेखनीय है कि उक्त शातिर शराब तस्कर द्वारा दिनांक 03-08-2020 को शराब तस्करी के दौरान निवाड़ा चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से कार से टक्कर मारी गई थी। जिसमें एक उपनिरीक्षक बलराम यादव व एक कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अभियुक्त शुभम जैन के विरुद्ध जनपद बागपत पर शराब तस्करी, एनडीपीएस एक्ट, गुण्डा एक्ट आदि के करीब 21 मुकदमे पंजीकृत हैं।