
#Lucknow…
विभाग में फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति हुई तो हेड मास्टर व बीईओ होंगे जिम्मेदार
नए शिक्षकों के दस्तावेजों का एक माह के अंदर सत्यापन करना होगा
बेसिक शिक्षा विभाग में अब अगर फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति होती है तो हेड मास्टर का ब्लॉक शिक्षा अधिकारी इसके जिम्मेदार होंगे। विभाग की ओर से हेड मास्टर वा ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है जिसके बाद उन्हें नए शिक्षकों की नियुक्ति होने पर एक माह के अंदर उसका दस्तावेजों का सत्यापन करना होगा। जानकारी के अनुसार पूरे प्रदेश में अनामिका शुक्ला प्रकरण उजागर होने के बाद हर जिले में फर्जी शिक्षकों के मामले सामने आए थे। अब बेसिक शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए है कि नई नियुक्ति होने के तुरंत बाद शिक्षकों के दस्तावेज के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। जिससे कि अगर किसी तरह का फर्जीवाड़ा है तो वह तुरंत सामने आ सके। इसके बाद भी अगर इस काम में लापरवाही की जाती है तो संबंधित हेड मास्टर और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विभाग के निर्देश आने के बाद सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों व हेड मास्टरों को इस संबंध में निर्देशित किया जा रहा है।नियुक्तियों में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए विभाग लगातार सख्त कदम उठा रहा है।