बांदा

चेकिंग के दौरान एआरटीओ ने ट्रक चालक पर की थप्पडो की बरसात
योगीराज में अधिकारी इतने मदमस्त हो गए हैं की वह खुद को खुदा ही समझने लगे हैं जब जहां जिसे पाया बस थप्पड़ बरसा दिया और गलती से कोई यह कारनामा देख ले तो उसे साजिश बता देना इनकी फितरत में शामिल हो चुका *यह वही शंकर सिंह ए आरटीओ है जिन पर शुरुआती तौर पर एक नाबालिक से मालिश कराने का आरोप लगा था मामला चर्चित हुआ।इतना ही नहीं हाल ही में कुछ मीडिया कर्मियों के द्वारा संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों और उनके सिपाहियों के द्वारा ट्रकों से अवैध रूप से धन उगाही करने की खबर भी चलाई गई थी जिस पर मीडिया कर्मियों के ऊपर दबाव बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों के द्वारा संयुक्त एप्लीकेशन पुलिस अधीक्षक को पत्रकारों की जांच के लिए दिया गया था*
अधिकारी बेलगाम, बस प्रेम से बोलिए जय श्री राम..