
–ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद। टूंडला।
–नहीं थम रहा एफएच चौकी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश।
–अभी कुछ दिन पूर्व ही हुई थी बस चोरी, अब हुई ईको कार चोरी।
–कुछ दिन पहले ही गांव मौहम्मदाबाद से चोर ने सुनार की दुकान से की थी चार अंगूठियां की छिनेती।
–टूंडला में चोरों के होंसले बुलंद,
रविवार रात एफ एच चौकी छेत्र से चोरों ने उड़ाई ईको कार।
–टूंडला चौराहे से महज कुछ दूरी पर बने पीताम्बरा गेस्ट हाउस से ईको कार हुई चोरी।
–गेस्ट हाउस से कुछ ही दूरी पर बना है पुलिस सहायता केंद्र।
–ईको कार चुरा कर ले जा रहे चोर का सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल।
–पुलिस के लचर रवैए से चोरों के होंसले दिन पे दिन होते जा रहे हैं बुलंद।
–क्या थाना टूण्डला की एफएच चौकी लगा पायेंगी चोरी और छिनेती की घटनाओं पर अंकुश