
एटा,बड़े दु:ख के साथ सूचिना दुखद सूचना करना पड़ रहा है कि हमारी कलेक्ट्रेट वार एसोसिएशन एटा के प्रिय सम्मानित अधिवक्ता भाई नलिन पाण्डेय एडवोकेट अब हमारे बीच नहीं रहे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे अभी 9 बजे अन्तिम सांस ली अधिवक्ताओं के दिलों पर राज करने वाले भाई नलिन जी आपकी यादें हमेशा हम सभी को रुलाएंगी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि मृतक आत्मा को शान्ति प्रदान करें और परिवार दोस्तों को दुःख सहन करने शक्ति प्रदान करें कम उम्र पर असमय चले जाना कलक्ट्रेट वार को क्षति*