
*#लखनऊ…*
*यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा तीसरे दिन सम्पन्न, सिपाही भर्ती की परीक्षा में तीसरे दिन 8 मुकदमे दर्ज*
2 सिपाहियों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया
जिला पुलिस और यूपी एसटीएफ ने की गिरफ्तारी
कानपुर में तीन,जौनपुर,झांसी,बलरामपुर में 2-2 अरेस्ट
गिरफ्तार आरोपियों में अभ्यर्थी और सॉल्वर शामिल है
कई अभ्यर्थियों ने कम उम्र के लिए फर्जी मार्कशीट लगाई
45 वीं वाहिनी PAC में तैनात सिपाही भगवान सिंह अरेस्ट
चौथी बटालियन SSF मथुरा में तैनात सिपाही गोविंद अरेस्ट
गजेंद्र की जगह सिपाही भगवान सिंह दे रहा था परीक्षा