
Hathras: बदमाशों ने पहले किया चाय-नाश्ता, फिर पूर्व प्रधानाचार्या-बेटे को बंधक बनाकर लूटा, हुए फरार!
हाथरस शहर की घनी आबादी वाली चूड़ी वाली गली में 24 अगस्त की दोपहर को दिन दहाड़े बदमाशों ने पूर्व प्रधानाचार्या और उनके जलकल संस्थान में तैनात बेटे को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। दोनों बदमाशों ने घर में बेटे का रिश्ता लेकर आए हैं, यह बात कहकर प्रवेश किया। बदमाश घर से लाखों रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण और नगदी ले गए। सूचना पर कोतवाली सदर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और वारदात की छानबीन में जुट गई।