राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पं० गोविन्द बल्लभ पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में14 वर्षीय (बालक) हॉकी प्रतियोगिता का होगा आयोजन२९को

29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पं० गोविन्द बल्लभ पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में14 वर्षीय (बालक) हॉकी प्रतियोगिता का होगा आयोजन

एटा उपक्रीड़ाधिकारी पूजा भट्ट ने बताया है कि हॉकी के महान जादूगर ध्यानचन्द जी के जन्म दिवस दिनांक-29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस अवसर पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिनांक 29 अगस्त, 2024 को प्रातः 9 बजे से पं० गोविन्द बल्लभ पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम, जी०टी० रोड़, एटा में 14 वर्षीय आयुवर्ग के बालकों की जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा जायेगा।
उन्होनें बताया कि उक्त प्रतियोगिता में किसी भी विद्यालय, संस्था, क्लव की हॉकी टीमें भाग ले सकती हैं जिनको अपने विद्यालय, संस्था, क्लव द्वारा लैटर पैड़ पर बच्चों का नाम एवं आयु प्रमाणित होना अनिवार्य है तथा सभी टीमों के खिलाड़ियों को खेल किट में आना अनिवार्य है। अधिक आयु के बालकों को प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने दिया जायेगा।
अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से उनके लैटर पैड़ पर आयु प्रमाण-पत्र बनवाकर लायें। प्रतियोगिात की विजेता/उपविजेता टीमों को खेल विभाग द्वारा आकर्षक पुरस्कार वितरित किये जायेगें। अधिकतम जानकारी के लिए किसी भी कार्यालय दिवस में जिला खेल कार्यालय, एटा अथवा मो० नं0-9838493357 (प्रवेन्द्र सिंह हॉकी प्रशिक्षक) पर संम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks