
*महिला ने तलाक होने के बाद अपने पति से मांगा 6 लाख 16 हजार 300 रुपए प्रति महीना मेंटिनेंस…जज ने पढ़ा तो वह भी आवक रह गयी..!!*
*इस केस की सुनवाई के लिए जब महिला जज के सामने उस महिला के वकील ने रख्खा तो महिला जज ने कहा कि*
6 लाख 16 हज़ार रुपए भला कौन महिला महीने पर खर्च करती है ? क्या आप यह नियमों का गलत फायदा नहीं उठा रहे हो?
तो महिला के वकील ने कहा कि
उनकी क्लाइंट यानि डाइवोर्स वाली महिला सभी ब्रांडेड व्लोथ्स और महंगे रेस्टोरेंट्स जैसी चीज़ों का प्रयोग करती हैं
तो इसपर जज साहिबा ने बेहद ही बेहतरीन जवाब दिया, उन्होंने कहा कि
यदि वह इतना ही ब्रांडेड सब कुछ करती हैं तो फिर खुद कमाएं न
पुरुषों को गलत तरीके से एक्सप्लाइंट करने वालों के लिए जज साहिबा ने अच्छा जवाब दिया।