विद्युत चैकिंग करने गई टीम में शामिल एस डी ओ सहित कर्मचारियों को बंधक बनाकर की मारपीट

एटा,चार नाम दर्ज व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज दिनांक 21.08.2024 को उच्चाधिकारियों के निर्देशन में वि० वि० वितरण खण्ड प्रथम एटा के सभी उपखण्ड अधिकारी, समस्त अवर अभियंता के साथ, एस डी ओ, अधिशासी अभियंता द्वारा उपकेंद्र धूमरी के अंतर्गत मेन मार्केट धूमरी में डोर टू डोर अभियान चलाया गया। समय लगभग 12:30 बजे उपभोक्ता नीतू सिंह w/o बंटी के परिसर पर घर में जा रही मीटर की इनकमिंग केबल बाहर करने का प्रयास करने के दौरान बंटी s/o नेत्रपाल,भोले s/o संजय,दिलीप s/o पप्पू तथा लगभग 20 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा संविदाकर्मी जयवीर के साथ मारपीट की। अवर अभियंता हृदेश कुमार को बंधक बना कर लाठी डंडों से खुब पीटा गया,जिनके बचाव करने गए, एस डी ओ गुलशन कुमार को भी लात घुसे तथा लाठी डंडों से मार मार कर बुरी तरह घायल कर दिया गया, जिससे उनको गंभीर चोट आई है एवं उनके फोन में की गई वीडियोग्राफी को डिलीट कर दिया गया।अवर अभियंता धर्मेंद्र सिंह के कमीज का जेब फाड़ कर उनके CUG no के मोबाइल नंबर छीन लिया गया।तथा उनको भी लाठी से गर्दन पर मारा गया।
उपरोक्त संपूर्ण घटनाक्रम की तहरीर अवर अभियंता हृदेश कुमार द्वारा संबंधीत थाना जैथरा में दे दी गई है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks