
लखनऊ- “राम मंदिर बनाने की खातिर एक क्या…
10 बार सरकार कुर्बान करनी पड़ेगी तो मैं तैयार हूँ।” :- श्रद्धेय स्व• कल्याण सिंह बाबू जी
आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में लोकप्रिय राजनेता, श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के अग्रणी नायक, राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय स्व• श्री कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ जी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित द्वितीय ‘हिंदू गौरव दिवस’ कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश क़े मुख्यमंत्री MYogiAdityanath ने श्रद्धेय बाबू जी को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी स्मृतियों को नमन किया।
मुख्यमंत्री योगी जी ने सम्बोधित करते हुए, आदरणीय श्रद्धेय बाबू जी की सराहना कर उनके द्वारा किए गये कार्यों को याद किया तथा देवतुल्य जनता के अपार स्नेह को देखकर प्रसंशा कर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक,प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी जी,केंद्रीय व राज्य मंत्रीगण,सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि व देवतुल्य जनता जनार्दन रामभक्तों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
साथ ही बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्तागणों ने भी यहां उपस्थित होकर आयोजन को अविस्मरणीय बनाया।