
रक्षाबंधन 2024: रक्षाबंधन के बाद कब और कैसे उतारें राखी? जानिए शास्त्रों में बताए गए नियम
🌼रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है उसकी लंबी उम्र सुख-समृद्धि की कामना करती है. लेकिन राखी बांधने के बाद उसे उतारने का समय तरीका भी शास्त्रों में बताया गया है.
रक्षाबंधन के बाद राखी को कब कैसे उतारना चाहिए इस बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है.
🌻राखी उतारने का समय
शास्त्रों के अनुसार, राखी को रक्षाबंधन के दिन शाम को या रात्रि को उतारना उचित होता है. इसे पूरा दिन बांधकर रखना चाहिए शाम को या रात को उतारने का नियम है. कुछ परंपराओं में इसे भाई के घर से विदा होते समय उतारने का भी विधान है.
कुछ लोग मानते हैं कि राखी को पूर्णिमा के दिन ही बांधना चाहिए अगली पूर्णिमा तक बांधे रहना चाहिए. शास्त्रों में राखी उतारने के लिए कोई निश्चित समय नहीं बताया गया है. राखी को तब तक बांधे रह सकते हैं जब तक आप चाहें. यह पूरी तरह से आपकी भावनाओं पर निर्भर करता है.
🌻राखी उतारने का तरीका
राखी उतारते समय ध्यान रखें कि इसे प्रेम श्रद्धा के साथ उतारें इसे कभी भी अशुद्ध स्थान पर न फेंकें. राखी उतारने से पहले भगवान का धन्यवाद करें अपने भाई-बहन से भी धन्यवाद कहें. उतारने के बाद, इसे किसी पवित्र स्थान पर रखें. सबसे जरूरी बात ये है कि राखी उतारने के बाद, भाई की कलाई को स्वच्छ जल से छुलवाएं. किसी भी अशुभ समय या राहु काल में गलती से भी राखी न उतारें. इन नियमों का पालन करके आप रक्षाबंधन की परंपरा को सही तरीके से निभा सकते हैं इसके धार्मिक महत्व को बनाए रख सकते हैं.