मिट्टी के गायरा से बना मकान भरभरा कर गिरा ,दो घायल

सिढपुरा ( कासगंज ) थाना क्षेत्र के गांव बल्हारपुर में बीती रात मकान भरभरा कर गिर गया , जो मिट्टी के गायरा से बना हुआ था ! अचानक इस मकान के गिरने से गृह स्वामी हर स्वरूप और उनकी पत्नी को गहरी चोट पहुंची है ! जिन्हें आनन फानन में ग्रामीण एवं परिजनों की मदद से प्रथम उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिढपुरा पहुंचाया गया ! जहां डॉक्टर की टीम द्वारा उनका उपचार किया गया ! मिली जानकारी के अनुसार बीती रात सुबह लगभग 3:30 बजे परिजन मकान के अंदर सो रहे थे कि तभी अचानक मकान गिरने से हुई तेज आवाज से परिजनों एवं आसपास के लोगों में कोहराम मच गया , गनीमत रही कि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks