
एटा – थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मोटर साइकिल चोरी की घटना में प्रकाश में आए 02 अभियुक्तों को चोरी की मोटर साइकिल सहित किया गया गिरफ़्तार।
घटना–
दिनांक 12.8.24 को वादी श्री रामभरोसे पुत्र तालेवर निवासी कीलरमऊ थाना बागवाला जिला एटा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर लिखित सूचना दी कि दिनांक 10.08.24 को वादी की मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्रो रेड-ब्लैक (UP 82 P 6558) को सुमित्रा अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर जीटी रोड एटा से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 360/24 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी –
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान आज दिनांक 17.08.24 को समय करीव बजे 11.50 बजे उक्त घटना से संबंधित 02 अभियुक्तों को सकीट रोड पर जीआईसी कालेज के पास से चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता–
- दीपक पुत्र रामवीर
- धर्मेन्द्र पुत्र बाचाराम निवासीगण साहेपुर मिलावली थाना बागवाला जिला एटा। बरामदगी –
- एक मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्रो गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
- निरीक्षक अपराध श्री वेगराम सिंह
- उ0नि0 श्री इकवाल खाँ
- उ0नि0 श्री शीशपाल सिंह
- का0 जितेन्द्र
- का0 जयवीर सिंह