एटा बिग ब्रेकिंग….

जनपद के शिकोहाबाद रोड़ स्थित एक फर्जी हॉस्पिटल में ईलाज के लिए आई, महिला प्रसूता की गलत दवा देने के चलते दर्दनाक मौत–सूत्र
सूत्र बताते हैं कि हॉस्पिटल संचालक हॉस्पिटल बंद करके हुआ मौके से फरार।
काफी लंबे समय से चल रहा था फर्जी हॉस्पिटल।
पुलिस मौके पर पहुंची
देखना होगा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।
या एक पुरानी कहावत–ढोल के तीन पात, वाली लाइन को चरितार्थ करते हैं।
आख़िरकार इतनी बड़ी चूक स्वास्थ्य विभाग से क्यों हो रही है शहर में!
“जान का सौदा करने वाले जब चाहे, जहां चाहे। अपनी दुकान खोल कर बैठ जाते है।
फिलहाल पीड़ित परिवारजनों का तो रो रोकर बुरा हाल है।
अब सबकी नजर –स्वास्थ्य विभाग पर, क्या होगा असर।
देखना होगा, पीड़ित परिवारजनों को क्या मिल पाएगा इंसाफ।