रीडर्स एकेडमी ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवसराष्ट्रीय एकता का प्रतीक तिरंगा-प्रधुम्न सिंह चौहान


एटा,
रीडर्स एकेडमी शांतिनगर एटा ने भी बड़े ही धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया।कार्यक्रम संयोजक गौरव वर्मा, नेहा रहे।और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजिका व संचालिका सुहानी वाष्ण्रेय रही।इस अवसर पर एकेडमी के मैनेजर प्रद्युम्न सिंह चौहान ने कहा कि भारत की राष्ट्रीय एकता व अखंडता का प्रतीक तिरंगा झंडा है, हम सब इसी को नतमस्तक होते हैं।यही हमे जातिवाद से ऊपर उठकर राट्रीय एकता के धागे में पिरोकर रखता है।बच्चे हमारे देश का भविष्य है इसलिए उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा गृहण करना ही हमारा उद्देश्य है।टीचर्स को स्टूडेंट्स के प्रति कभी भी नकारात्मक सोच नही रखनी चाहिए।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स में स्पीच में अवनि।शायरी में सूरज, अनिकेत।पुलवामा अटैक ग्रुप में धैर्य, अंश, सम्भव, रुद्र, शौर्य, वैष्णवी, प्रतिज्ञा, अदिशा, प्रेंजिल रहे।डांस में अनन्या, प्रतिज्ञा, वैष्णवी, स्नोही, मानवी, धैर्य, अंशिका, संभव, मेधा, अदिशा, विशाला, वृष्टि, देव आदि रहे।
कार्यक्रममें उपस्थित शिक्षिका, शिक्षको में विनीता ,मनीष,राखी गुप्ता, नैना, नीतू, अनुराधा,दीक्षा, निष्ठा, पूजा, प्रियांशी, पूजा, हेमलता, दीपाली, आशा, शिल्पी, अंजू, सीमा, आराध्या, नितिन आदि रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks