ब्रेकिंग
एटा,निधौलीकला क्षेत्र के अंतर्गत -कोतवालीएटा देहात क़े आगरा रोड पर गांव गदनपुर मे युवती की हत्या से ह्ड़कंप,
युवती का घर में संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लटपथ पड़ा मिला शव,
युवती के गले में नुकीली चीज घुसाकर की गई निर्मम तरीके से हत्या,
बेहद निर्मम तरीके से गई युवती की हत्या से ह्ड़कंप,
सूचना पर पहुचे कोतवाली देहात इंस्पेक्टर निर्दोष सिंह सेंगर,डॉग स्वायडटीम,सर्विलांस टीम,
घटनास्थल का निरिक्षण करने पहुचे SSP श्याम नारायण सिंह,ASP धनंजय सिंह कुशवाहा समेत भारी तादात पुलिस फोर्स मौके पर पंहुचा,
बताया जा रहा है मृतक युवती के माता-पिता बाहर रहकर करते है नौकरी,
गाँव गदनपुर मे सड़क किनारे बने घर मे अकेली रहकर करती थी पढ़ाई,
बताया जा रहा है युवती दोपहर एक वजे विद्यालय से पढ़कर पहुंची थी अपने घर,
किसी कार्य से घर पहुचे युवती क़े ताऊ नें देखा तो हुई घटना की जानकारी,
घटना दोपहर 3 क़े लगभग की बताई जा रही है,