
बरेली :: आज दिनांक 14 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय जागरूक हिंदू महासंघ की ओर से खुशलोक सभागार में हरियाली तीज महोत्सव एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेंहदी प्रतियोगिता एवम बच्चों द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पूरन लाल लोधी जी पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा बरेली रहे श्री लोधी जी ने सभी महिलाओं का सम्मान किया और उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी उन्होंने कहा कि हर महिला जिस तरह से घर चलाती है दूसरे से देश चलाने का कार्य भी कर सकती हैं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीलम जेठा जी ने महिलाओं को समाज में हो रही कुर्तियों की प्रति लड़ने के लिए जागरूक किया और आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत संगठन के राष्ट्रीय सचिव संजीव अवस्थी ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और सभी गणमान्य लोगों से समाज के प्रति जागरूक रहने का आवाहन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज शर्मा ने सभी महिलाओं का चुनरी उड़ा कर सम्मान किया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया उन्होने कहा वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी है यदि धरती वृक्ष हैं तभी हमारा जीवन सम्भव है। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंजली शर्मा ने किया और संगठन के राष्ट्रीय सचिव सचिन शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सविता शर्मा,पूजा कालरा,पार्षद सुधा सक्सेना, मीना अग्रवाल,मनीषा आहूजा,बिन्नी सलूजा,तजिंदर कौर,सुमन अरोड़ा, रेखा देवल,गुंजन गंगवार,किरण, मोहनी वर्मा,कुमकुम शर्मा,मंडल अध्यक्ष मुनीश गुप्ता,मंडल उपाध्यक्ष राजन कुमार,अभिषेक कुमार,दलवीर सिंह,अजय कुमार,सौरभ कुमार आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे ।