
होटल व्लू सफायर M G रोड थाना हरीपर्वत जनपद आगरा के होटल कर्मचारियों को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए सेवानिवृत्त C F O शिवदयाल शर्मा जनपद आगरा।
आगरा,आज दिनांक 14.08.24.को श्री शिवदयाल शर्मा ने होटल व्लू सफायर M G रोड थाना हरीपर्वत जनपद आगरा के होटल कर्मचा- रियों को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए अग्नि शमन सुरक्षा सम्वन्भी जानकारी दी गई। उपस्थित कर्मचारियों को होटल मे आग लगने के कारणों व बुझाने के भी सुझाव दिए गए। तथा घटना के समय रुके हुए व्यक्तियों को सुरक्षित वाहर निकालने के भी सुझाव दिए गए। तथा होटल मे लगे फायर सिस्टम सहित उपलब्ध अग्नि शामक यन्त्रों को चलाने की व बुझाते समय सावधानी वरतने के भी सुझाव दिए गए। तथा L P G गैस सिलेंडर पर खाना व चाय वनाते समय आग लगने पर आग बुझाने की व बुझाते समय सावधानी वरतने की भी जानकारी दी गई। तथा कोराना को देखते हुए सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन के भी सुझाव दिए गए। मौके पर उपस्थित मैनेजर श्री सुरेश सिंह चौहान, सन्तोष कुमार, वलवन्त सिंह, नाथ सिंह, तिलक, मोन्टी, अभय, सत्य पाल, सेवेन्द्र आदि ने इस कार्य की काफी प्रशंसा एवं सराहना की।