
फतेहपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष के.के तिवारी ने एक प्रतिनिधि मंडल के साथ नवागत पुलिस अधीक्षक से शिष्टाचार भेंट की। संगठन के प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से अमर चेतना के संपादक अमरजीत सिंह, सुजान सिंह गौतम संपादक युनिवर्स टाइम, जितेंद्र त्रिवेदी, महेश त्रिपाठी संपादक फतेहपुर समीक्षा, धर्मेंद्र दीक्षित आदि लोग रहे। पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल ने पत्रकारों से सहयोग की अपील की। उन्होंने पूरे जिले को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने की बात कही। सबसे अहम बात तो ये रही कि उन्होंने गरीबों व महिलाओं की शिकायतों को प्रथम वरीयता देने की बात कही।उनका कहना था कि अमीर तो हर तरह से अपना काम करवा लेते हैं लेकिन गरीबों की कोई नही सुनता है। वहीं उन्होंने कहा कि जब दोनों तंत्र मिलकर काम करेंगे तो सफलता निश्चित ही मिलेगी