
एटा,श्री कृष्ण जन्माष्टमी शोभा यात्रा हेतु रु 51000 की धनराशि प्रदान की*योगीराज श्री कृष्ण भगवान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दिनांक 26 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाली भव्य शोभायात्रा हेतु जिला फुटबाल संघ एटा के पदाधिकारीयों, खिलाड़ियों द्वारा श्री देवेन्द्र चौधरी अध्यक्ष -जन्माष्टमी मेला समिति को राजकीय इंटर कॉलेज एटा परिसर में 51000 रू( इक्यावन हजार) सहयोग धनराशि उपलब्ध कराई गई,*
श्री देवेंद्र चौधरी अध्यक्ष मेला समिति द्वारा इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों, पदाधिकारीयों एवं खिलाड़ियों का सहयोग हेतु धन्यवाद देते हुए बताया कि इस बार जन्माष्टमी मेला ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त करने की और अग्रसर है जिसमें सर्व धर्म समाज की उक्ति को चरितार्थ करते हुए सभी वर्ग के लोग मिलजुल कर मेले को सफल बनाने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं उनके द्वारा सभी उपस्थित लोगों को जन्माष्टमी मेले में आगमन हेतु आमंत्रण प्रदान किया गया ,
इससे पूर्व अध्यक्ष जन्माष्टमी मेला समिति श्री देवेन्द्र चौधरी का जिला फुटबाल संघ के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया
इस अवसर पर श्री नरेंद्र सिंह यादव एडीओ पंचायत, संजीव यादव एआरएम मैनपुरी,राजीव यादव सचिव ,अनूप दुबे वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुशील यादव प्रधान चिलासनी ,मनीष दुबे संयुक्त सचिव, सेवाराम कश्यप, विशांत कुलश्रेष्ठ जिला व्यायाम शिक्षक,,राजीव वर्मा कोषाध्यक्ष ,प्रभात ललित नोक्स , डा अनुमित द्विवेदी,मनोज कोच, सत्येंद्र कश्यप,अमन द्विवेदी,अर्जुन कश्यप ,नवजोत सिंह, अब्दुल हसन आदि पदाधिकारी एवं खिलाड़ी का उपस्थित रहे