
वाहन चोरों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी।
तीन अन्तराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार। चोरी की 09 मोटरसाइकिलें बरामद।
कासगंज,जनपद में लगातार बाइक चोरियों की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना गंजडुंडवारा पुलिस ,एस ओ जी और सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा तीन वाहन चोर ,09 बाइकों सहित गिरफ्तार कर लिए गए।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने पुलिस कार्यालय पर आहूत एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को बताया कि इन वाहन चोरों से चोरी की 09 बाइकों सहित , अन्य बाइकों की 09 चाबियां एक चोरी का ओप्पो मोबाइल और 780 रु नकद भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोर बन्टी पुत्र दुरन सिंह निवासी ग्राम बमनपुरा , थाना सुन्न गढ़ी , कासगंज पर जनपद के विभिन्न थानों में 04 , मुकदमे तथा दिल्ली के सोनिया विहार में 01 मुकदमा ,2.आरिफ पुत्र दौलत शेर ग्राम शहबाज पुर , थाना सुन्न गढ़ी पर जनपद के विभिन्न थानों में ,04, मुकदमे और दिल्ली के सोनिया विहार में 01 मुकदमा , इसी तरह 3. प्रमोद पुत्र छत्रपाल निवासी ग्राम अजीत नगर थाना सुन्न गढ़ी , कासगंज पर जनपद के विभिन्न थानों में 04 मुकदमे तथा दिल्ली के सोनिया विहार में 01 मुकदमा दर्ज है। पुलिस टीम ने थाना प्रभारी गंजडुंडवारा , विनोद कुमार व उनकी टीम तथा सर्विलांस / एस ओ जी विनय कुमार शर्मा मौजूद रहे।