
एटा भारतीय किसान यूनियन स्वराज के द्वारा गंजडुंडवारा नगर के गांधी पार्क में किसानों ने किया धरना प्रदर्शन
किसानो की मांग थी कि पटियाली CO राजकुमार पांडे जी का किसानों के खिलाफ आचरण को लेकर यह धरना रखा गया है
किसानों के बीच कासगंज एएसपी पहुंचे लेकिन किसानों ने कहा आप हमारे बीच बैठकर हम लोगों की 5 मिनट समस्या सुन लीजिए
एएसपी ने कहा कि मैं बैठ नहीं सकता आप लोग जो भी कहना चाहते हो खड़े होकर करिए और अपना ज्ञापन दीजिए
जिसको लेकर किसानों ने ज्ञापन देने से इन्कार कर दिया उसके बाद एएसपी वापस चले गए
अब भी बारिश में किसानों का धरना जारी है शासन प्रशासन किसानों के दुख दर्द को नहीं सुन रहा
क्या एएसपी साहब किसानों में बदबू आती थी क्या आप किसान के बेटे नहीं है क्या सरकार ने आपको किसानों की न सुनने के लिए कुर्सी दे रखी है
जब तक किसानों की समस्या सुनने कोई वरिष्ठ अधिकारी सम्मान सहित नहीं आएगा तब तक किसान अपना धरना जारी रखेगा जिले के उच्च हैअधिकारीगण सुन ले
जब तक दुखी किसान रहेगा धरती पर तूफान रहेगा