
एटा– थाना निधौली कलाँ पुलिस को मिली सफलता, 22 पव्वा अवैध अग्रेजी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शराब व शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना निधौली कलाँ पुलिस द्वारा अभियुक्त राजकुमार पुत्र अरब सिंह निवासी ग्राम गादुरी थाना निधौली कलां एटा को हजारा नहर पुल से 22 पव्वा अवैध अग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार कर थाना निधौली कलां पर मुअस0– 87/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता-*
1.राजकुमार पुत्र अरब सिंह निवासी ग्राम गादुरी थाना निधौली कलां एटा ।
*बरामदगी –*
1.22 पव्वा अवैध अंग्रेजी शराब ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम –*
1.प्रभारी निरीक्षक जे0पी0 अशोक
2.उ0नि0 श्री सुनील कुमार
3.है0का0 करन सिंह
4.है0का0 रवीन्द्र सिंह ।