भाजपा निषाद पार्टी गठबंधन द्वारा गांव गांव द्वार द्वार मतदाताओं से शतप्रतिशत मतदान में सहभागिता करने का आव्हान

ब्रेकिगं एटा## जय श्री राम + जय निषादराज !! निषाद पार्टी सुप्रीमो महामना डा.संजय कुमार निषाद जिन्दाबाद जिन्दाबाद !! @भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वपूर्ण सपने ” अबकी बार – चार सौ पार ” को साकार करने के प्रयासों के अन्तर्गत भाजपा निषाद पार्टी गठबंधन द्वारा गांव गांव द्वार द्वार मतदाताओं से शतप्रतिशत मतदान में सहभागिता करने का आव्हान !!
@ अलीगंज के एल.टी.सी.फार्म हाऊस में आयोजित निषाद पार्टी की क्षेत्रिय बैठक के दौरान नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष ठा. अजयपाल सिंह “बंटी ठाकुर” एवं जिला काग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव रहीं कु. मिथलेश सिहं ने अपने दर्जनो समर्थकों के साथ ग्रहण की निषाद पार्टी की सदस्यता !!
@राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए घटक दल निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप ने दोनों कद्दावर नेताओं को जिला कार्यकारिणी में मनोनीत किया वरिष्ठ उपाध्यक्ष !!
@बैठक के दौरान निषाद पार्टी में शामिल हुऐ संजय सिहं, विनय कुमार, अनिल कश्यप, रामौतार कश्यप, किशन पाल कश्यप “मुनीम जी ” , सौरभ कश्यप, उदयवीर कश्यप, अनिल कश्यप, गोविन्द कश्यप, जागेश्वर कश्यप, मंजीत कश्यप, सत्य सिहं आदि दर्जनों स्थानीय नेताओं को पदाधिकारी मनोनीत कर सोंपे दायित्व !!
@एल. टी. सी. फार्म हाउस में आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक का सफल संचालन किया ग्राम हत्सारी के प्रमुख समाजसेवी रामशंकर कश्यप जी ने !!

@निषाद पार्टी की बैठक में मौजूद रहे पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डा. पुष्पेन्द्र कुमार सिंह यादव, डा. अनूप सिहं राठौर, डा. चमनवीर शाक्य, अमित कुलश्रेष्ठ सहित जिला महासचिव ठा. अभय सिहं, जिला सचिव डा. अमन राजपूत , आई. टी. सैल के जिलाध्यक्ष देवांश वर्धन कश्यप, निषाद पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती ओमलक्ष्मी व श्रीमती ललिता देवी उर्फ रानी आदि !


About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks