एटा लोकसभा प्रत्याशी राजवीर सिंह के समर्थन मे कासगंज के बारह पत्थर मैदान मे गरजे गृह मंत्री अमित शाह

कासगंज-एटा लोकसभा प्रत्याशी राजवीर सिंह के समर्थन मे कासगंज के बारह पत्थर मैदान मे गरजे गृह मंत्री अमित शाह

एटा रविवार को लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह राजू भैया के लिए वोट देने की अपील की,

गृह मंत्री अमित शाह ने इण्डिया गठबंधन पर किये जुवानी हमले,

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने जो कहा वो हमने किया,

कल्याण सिंह ने पिछडो का कल्याण और रामजन्मभूमि को अपना जीवन समर्पित किया-अमित शाह

बाबू जी ने यहीं से अपनी कर्मभूमि बनाया था और यहीं से बार-बार चुनाव जीते थे

ये लोग वो लोग है जिन्होंने कार्रसेवाकों पर गोली चलवाई थी-गृह मंत्री

एटा वालों एक बात याद रखना एक खेमा रामभक्तों पर गोली चलना वाला है और दूसरा खेमा राम मंदिर बनाने वाला है-गृह मंत्री अमित शाह

कांग्रेस पार्टी और अखिलेश कि पार्टी ने राममंदिर को अटका कर रखा-गृह मंत्री अमित शाह

मैं अखिलेश से कहना चाहता हूं कि आप जातिबाद करना चाहते हो तो ठीक है लेकिन आप की जाति मैं सिर्फ परिवार दिखाई दे रहा है-अमित शाह

आप को तय करना है कि रामभक्तों पर गोली चलवाने वालों को वोट देना है या राममंदिर बनवाने वालों को वोट करना है-गृह मंत्री

अब तक मोदी जी 3 करोड़ लोगों को घर दे चुके है आप मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो तो 3 करोड़ लोगों को और घर मिलेंगे,

कर्नाटक मे कांग्रेस की सरकार 5 प्रतिशत का आरक्षण मुस्लिमों को दिया-गृह मंत्री अमित शाह

नरेन्द्र मोदी जी जातिवाद और परिवार्वाद ख़त्म कर के राष्ट्रवाद चलाया है-गृह मंत्री अमित शाह

योगी आदित्यनाथ की सरकार में लोग पलायन नहीं कर रहे है गुंडे पलायन कर रहे है-गृह मंत्री अमित शाह

मैं दो चरण का परिणाम बता दूँ-गृह मंत्री अमित शाह

पिछड़े वर्ग के आरक्षण को कम करने का काम कांग्रेस ने किया है,

दो चरण मे मोदी जी ने सेंचुरी से ज्यादा सीटें जितने का काम किया है और इण्डिया गठबंधन को साफ किया है-अमित शाह

इनका तीसरे चरण मे भी खाता नहीं खुलेगा-गृह मंत्री अमित शाह

मंच पर गृहमंत्री अमित शाह के साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,कासगंज जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी,एटा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, एटा सांसद व प्रत्याशी राजवीर सिंह राजू भईया,एमएलसी आशीष कुमार यादव,विपिन वर्मा एटा सदर विधायक,विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, कासगंज सदर विधायक देवेंद्र राजपूत,अमापुर विधायक हरिओम, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks