
टैंकर ने बच्चों को मारी टक्कर : एक की मौत ,दो गंभीर रूप से घायल।
कासगंज,थाना ढोलना के अन्तर्गत कस्बा बिलराम , के मौहल्ला कस्साबान निवासी छोटे लाल के तीन बच्चे ख़ुशी 08 वर्ष , दीपांशु 06 वर्ष और दीपक 04 वर्ष को एक दूध के टैंकर ने उस समय रौंद दिया जब बच्चे पिता को खेत पर खाना देकर लौट रहे थे । पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान ने बताया कि कि टैंकर की टक्कर से दीपांशु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि खुशी और दीपक को तत्काल मौके पर पहुंची ढोलना पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर अलीगढ़ के लिए रैफर किया गया पुलिस सरगर्मी से उक्त टैंकर की तलाश में जुटी बताईं जाती है।