
ऋद्धि सिद्धि फाउंडेशन ने आज अपना पहला बर्षगांठ मनाया इस उपलक्ष में MD और पर्यबरण प्रेमी श्री सुखदेव मसीही जी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे…ऋद्धि सिद्धि फाउंडेशन के बोर्ड और डिरेक्टर्स और फाउंडर पुष्पा शर्मा सचिव लीला ठाकुर मनाली से मनाली की अध्यक्ष कमलेश ठाकुर व उन की पूरी टीम भुंतर से ग्रुप की प्रधान द्रोपती वा उनकी पूरी टीम .नगर से बरिष्ट समाज सेविका मीरा आचार्य जी .और अवार्ड के लिए चुने गए पाठशलाओं के प्रतिनिदि और जिन प्रतिभा शाली बच्चों जिन्होंने ने खेल पढ़ाई सांस्कृतिक कार्यक्रमो में अपना नाम व पाठशाला का नाम देश में ही नहीं विदेश में भी रोशन किया ऐसे बच्चों को सम्मानित करने का सुअवसर हमारी फाउंडेशन को मिला ….इस में सुल्तानपुर स्कूल से दो बेटियां नैना और सूनेना ढालपुर बॉय स्कूल से तो होनहार बच्चे टोनी हिल और विश्वास ब्लाइंड स्कूल से राजिंदर उषा ठाकुर नितिन जिन्होंने अपनी हुनर की निखारा और अपना व अपने पाठशाला सहीं समस्त कुल्लू का नाम रोशन किया …..आज के मुख्यथिति ने इन होनहार बच्चों को 1100 , 1100 रूपये भी देने की घोषणा की .संस्था की मनाली की अध्यक्ष ने मुख्यअथिति के स्वागत में दो शब्द कहे ….इसी कड़ी में संस्था की सचिव ने संस्था के कार्यों का ब्यौरा व संस्था में किये गए एक बर्ष के कार्यों को पटल पर रखा ….मानवी शर्मा ने मंच सचालन का कार्य बड़ी बखूबी से निभाया …महिला एवम बालविकास कार्यलय से आये सुपरवाइज़र विनीता जी ने सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चों के लिए क्या क्या योजनाएं है उनके बारे विस्तार से जानकारी दी …..अंत में संस्था की संस्थापक व अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा शर्मा जी ने संस्था के बारे जानकारी दी व आये हुए मुख्यथिति व समस्त जानो का दिल गहराई से धन्यबाद के साथ ही कार्यक्रम का अंत किया गया …..