लखनऊ

रात के 9:00 बजाते ही मिट्टी खनन माफिया हो जाते हैं सक्रिया सैकड़ो की तादात में मिट्टी से लदे डंपर सड़कों पर दौड़ने लगते हैं खनन माफिया को नहीं रहता नोएंट्री का भी ख्याल नो एंट्री में खुलेआम सड़कों पर तेज गति से दौड़ते हुए बड़े-बड़े हादसों को अंजाम देकर हो जाते हैं रफू चक्कर हैं
मलिहाबाद काकोरी जेहठा से सैकड़ो मिट्टी के डंपर थाना पारा के क्षेत्र में प्राइवेट जगह पर महंगे दामों बेचकर मिट्टी को गिराया जा रहा है
सूत्र पारा थाने पर रहे पूर्व में कारखासो की अभी भी चल रही हनक ले रखी है पूरे क्षेत्र की जिम्मेदारी खनन माफिया की मिली भगत में मौजूदा कारखास पूर्व में रहे कारखास आज भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं अन्य अवैध कार्य अवैध लकड़ी कटन सफेदपोश में अवैध मिट्टी कारोबारी पर रहते हैं मेहरबान
खनन अधिकारी की मिलीभगत तो चार महीना से चल रही है मगर मलिहाबाद काकोरी पारा पुलिस भी खनन माफियाओं को संरक्षण देने में पूरी तरह से सम्मिलित है नजर आ रही है
क्षेत्रीय पुलिस मिट्टी खनन संबंधित दूसरा विभाग बता करके अपना पल्ला झाड़ देती है मिट्टी खनन माफियाओं को बचाते हुए अपना पल्ला झड़नें में पुलिस माहिर हो गई है मिट्टी कारोबार में सबसे ज्यादा कारखास जिम्मेदारी निभाते हैं ऐसी जानकारी सामने आ रही है
परमीशन की दुहाई दे कारखास एवं खनन माफिया खुलेआम रातभर हजारों डंपर मिट्टी बेचते हुए सड़कों पर चलते रहते हैं परमिशन से कई गुना ज्यादा अवैध रूप से मिट्टी को खोद कर पारा के क्षेत्र में बेचते हैं मिट्टी खनन माफिया जमीन को खोदते वक्त बना देते हैं मौत का कुआं
कारखांसों का प्रलोभन इतना बढ़ गया है नोएंट्री में रहती है मिट्टी लदे डम्फरो की एंट्री खनन माफिया के डंफरों के चालक कहीं पर भी रोड को तोड़ देते हैं पारा क्षेत्र में एक ने नहीं कई लोगों ने ले रखी है मिट्टी बिकवाने की जिम्मेदारी
दूसरों से मिली जानकारी कुछ नए बैच के सिपाही बड़े प्रलोभन की की चाहत में सीख रहे ‘कारखासी’ का स्वाद, तो कुछ ट्रांसफर होने के बाद अवैध कार्यो को जकड़े बैठे , अभी भी क्षेत्र में उनका जलवा कायम है
तेज रफ्तार मिट्टी से लदे डंफर चाहे सड़कों को तोड़ते हुए चाहे बड़े-बड़े हादसे करते हुए बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हुए भरते रहते हैं फराटा फिर भी पुलिस का कोई हस्तक्षेप नहीं
मिट्टी खनन माफिया की मिट्टी के लदे डंफर कितने भी गलत कार्य सड़कों पर क्षेत्र में करते रहे मगर जिम्मेदारों को जेब भरने से मतलब
खनन इंस्पेक्टर की उदासीनता के चलते नियमों की ऑड में नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां ,
डंपर व मिट्टी भरे डंपर से काकोरी , दुबग्गा और पारा में कई लोग गवां चुके है जान, कर चुके हैं बड़े-बड़े हादसे फिर भी पुलिस अनजान बनी बैठी रहती है
थाने पर ज्यादातर कारखासों नें जहां-जहां कमाई वहां पर बड़ी जिम्मेदारी गलत कार्य करने वालों को खुली छूट दे रखी है रात भर चाहे जो कुछ करें चाहे गाली कूचे मोहल्ले में सड़क को तोड़ दे मिट्टी के डंपर कोई घटना कर दें बेख़ौफ नीडर होकर पुलिस का संरक्षण पूरी तरह से प्राप्त रहता है रातभर सड़कों पर अवैध रूप से भरते रहते हैं तेज गति से फर्राटा मिट्टी के लदे डंफर चालकों को मिलती है पूरी छूट