
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद एटा
अलीगढ़ निवासी एक दलित युवती ने शिकायत पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
युवती ने बताया कि जनपद एटा के थाना कोतवाली मारहरा के ग्राम नगला कलुआ निवासी युवक अवधेश ने दोस्ती करने का प्रस्ताव रख मोबाइल नंबर ले लिया और अपने घर नगला कलुआ बुलाकर लगातार बलात्कार करता रहा , जिससे युवती गर्भवती हो गयी , युवती इस समय लगभग साढ़े तीन माह की गर्भवती है । जब युवती ने अपने गर्भवती होने की बात युवक के माता पिता को बताई तो उन्होंने जाति सूचक शब्द कहते हुए अपमानित करते हुए कहा कि हम लोधी समाज के व्यक्ति हैं , अपने बेटे की तुमसे शादी नहीं कर सकते इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर युवती को घर से भगा दिया। प्रकरण में कार्यवाही हेतु गुहार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है।