
एटा-थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता,थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को एक देशी तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस (315 बोर) तथा 40 पव्वे अवैध देशी शराब (मस्तीह) सहित किया गया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनन्जय सिंह कुशावहा के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्र वरामदगी व अवैध शराव माफियाओं विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त विजय सिंह पुत्र सालिगराम निवासी भोगपुर थाना कोतवाली देहात जनपद एटा को एक देशी तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस (315 बोर) तथा 40 पव्वे अवैध देशी शराब (मस्तीह) सहित आज दिनांक-23.04.2024 को भोगपुर जाने वाले बम्बे पर आम के पेड के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 139/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 60 आव0अधि0 अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
- विजय सिंह पुत्र सालिगराम निवासी भोगपुर थाना कोतवाली देहात जनपद एटा ।
बरामदगीः-
- एक देशी तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस (315 बोर)
- 40 पव्वे अवैध देशी शराब (मस्तीह)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- प्र0नि0 श्री निर्दोष सिंह सैंगर
- उ0नि0 श्री संदीप कुमार राणा
- का0 हरवेन्द्र कुमार
- का0 सोनू कुमार