
कासगंज,जनपद में वांछित पुरुस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राणा के नेतृत्व में पटियाली पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में 25,000का इनामी अपराधी सोनू पुत्र विनोद निवासी ग्राम नगला मेवाराम , थाना जैथरा , एटा को एक नाजायज देशी बन्दूक 12 बोर , और 02जिन्दा कारतूस और चोरी की गई ट्रैक्टर की ड्रोवाल बरामद की गई , इस अपराधी पर पूर्व से ही 25,000का इनाम घोषित बताया जाता है। पुलिस टीम में पटियाली थाना प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा एवं उनकी टीम शामिल रहे।