ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद

फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र रैहना की पुलिया के समीप मोहल्ला इंद्रानगर में बीती रात राधा रानी वाटिका में शादी समारोह में तमंचा से हुई फायरिंग
बीती रात राधा रानी वाटिका में शादी का प्रोग्राम अच्छे से चल रहा था शादी में आए घरातियों में से चार-पांच लोग रिसोर्ट में बैठकर शराब पी रहे थे राधा रानी वाटिका के प्रबंधक विजय कुमार शर्मा ने प्रेम पूर्वक शराब पीने से मना किया तो यह नहीं माने और मुझे गाली गलौज करते हुए कमरे के गेट को तोड़ दिया और मेरी छाती पर तमंचा तान दिया तब मैं डर के मारे अपने रिजॉर्ट से बाहर भाग गया वही मौके पर विजय विजय शुक्ला के बेटे ने डायल 112 पर फोन कर दिया और पुलिस मौके पर आ गई पुलिस को आता देख अपराधी किस्म के लोग भाग गए डायल नंबर 112 के जाने के बाद में एक राय होकर हाथों में तमंचा लहराते हुए आए मेरे घर के दरवाजे पर में विजय शुक्ला व मेरी पत्नी सोना शुक्ला वह मेरी बेटी मिस्टी खड़े थे उन्हें देखकर बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से सीधा फायर किया जिससे परिवार में अपरा तफरी का माहौल मच गया वहीं देख बरातियो एवं घरातियों में भगदड़ मच गई विजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया की मेरा परिवार बाल बाल बचा साथ ही भाग कर दूसरे के घर में किसी तरह से जान बचाई तो यह लोग तमंचा लेकर घर में घुस आए और फायरिंग भी की जो कि जिसके निशान अभी तक दीवाल में दिखाई दे रहे हैं इतना ही नहीं जब वहां रिसोर्ट में लगे सीसीटीवी केमरे में जब अपराधी कैद हो देख उन्होंने डीवीआर को घर में से लेना चाहा जब परिवार वालों ने नहीं डीवीआर लेने दिया तो घर में तोड़फोड़ भी की वाशिंग मशीन टीवी सहित वाइब्रेशन को भी तोड़ डाला अपराधी हुए कैमरे में कैद वहीं घटना की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस जांच में जुट गई जब इस घटना का संज्ञान सीओ सिटी से लेना चाही तो उन्होंने साफ तौर बताया कि राधा रानी वाटिका में जो बीती रात घटना हुई है पूरा मामले को संज्ञान में लेकर थाना उत्तर पुलिस को तहरीर ले ली गई है जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होगे
रिपोर्ट फिरोजाबाद से सौराज सिंह समाचार 24 टीवी