चूक
लोक सभा चुनाव 2024
होटलो के निरीक्षण में लापरवाही वरत रहा जिला प्रशासन

देश भर मे लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन हर जिले में सतर्कता बरत रहा है किन्तु जनपद एटा में होटल की चेकिंग में प्रशासन आखिर क्यों लापरवाही बरत रहा है? प्रशासन चुनाव में कहीं गड़बड़ी न हो इसके लिए पूरी तरह से सतर्क है पूरे जनपद में वाहनों व् सड़कों पर पुलिस का चेकिंग अभियान छिड़ा हुआ है पर जनपद के होटल आखिर क्यों इस चेकिंग अभियान से छूटे हुए हैं? कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति इन होटल में ना रुका हो इसका भी एटा जिला प्रशासन को विशेष ध्यान रखना चाहिए ओर कम से कम लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक इन होटल की रूटीन चेकिंग करनी चाहिए सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद एटा के कासगंज रोड, जीटी रोड पर कई ऐसे होटल है जो समाज विरोधी कार्य मैं संलिप्प्त है ऐसा ही एक होटल बस स्टेण्ड से सौ मीटर की दूरी पर स्थित है, इस होटल के बारे में कतिपय एक कहावत चरितार्थ है “कि मरे विना स्वर्ग नहीं दिखता पर अगर आप जनपद एटा मे रहते है तो जीते जी स्वर्ग तो नहीं पर इंद्रलोक के दर्शन तो कर ही सकते है” बस शर्त इतनी सी है आप के पास मोटी रकम ओर रात का समय होना चाहिए, ये चर्चित होटल मध्य रात्रि मे जन्नत मे दब्दील हो जाता है इस जन्नत मे आप को न पकडे जाने की गारंटी के साथ जुआ खेलने की मनमानी छूट, शराब ओर शवाव भी उपलब्ध रहता है, सूत्रों के माने तो होटल मालिक को जुआ खेलने के साथ साथ हर जुर्म मे महारत हासिल है, होटल मालिक हत्याओ का भी गोल्ड मेडलिस्ट है, ओर जिला प्रशासन उसकी उगलियों पर नाचता है कई मिडिया बंधुओ का भी का सानिध्य इस होटल मालिक को मिला हुआ है, इसके साथ इस होटल मालिक के इर्द-गिर्द रहने वाले लोग अपराधिक प्रवृत्ति के हैं जो आप की सुरक्षा की पूर्ण गारंटी भी लेते वशर्ते आप इस होटल में आंये ओर गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त हो,अति विश्वसनीय सूत्रों की जानकारी के अनुसार एक चौकी का निर्माण भी अप्रत्यक्ष रूप से इसी होटल मालिक ने कराया था और तत्कालीन एक चोकी प्रभारी आज भी इस होटल मालिक के कई गैर कानूनी कार्यों में सहयोग कर्ता है पर अब वें चौकी प्रभारी इस जनपद से अनयन्त्र स्थानांतरित है, कई नामचीन नेता भी शाम के समय इस होटल मालिक के इर्द-गिर जी हुजीरी करते नजर आते है, अगर इसी प्रकार इस सफेद पोश होटल मालिक को प्रशासनिक, राजनीतिक ओर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का आशीर्वाद मिलता रहा तो जल्दी है इस होटल मे जनपद के लोगों को बार-बालायें भी नाचती हुई नजर आयंगी या फिर कोई बहुत बढ़ा कांड जनपद वासियों को देखने को मिलेगा,आप को यह भी जानकारी दें देते है कि इस होटल मे एक बाला की नथ दो लाख पचास हजार मे उतारी गयी थी, पर इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं इस धरती जन्नत का मजा लेने वाले अंततः दोजख की ओर कदम बढ़ा रहे होते हैं, लोक सभा चुनाव के देखते हुये अभी तक समंबन्धित बिभाग के अधिकारियो ने शायद ही रात या दिन मे किसी भी होटल की जांच की हो,होटल ही संदिग्ध व्यक्तियों के ठहरने का एकमात्र सुरक्षित स्थान होता है, बस स्टेण्ड से कुछ ही दूर स्थिति ये होटल इन दिनों सर्वाधिक अवैध गतिविधियों में सलिप्त होटल है समाचार पत्र का उद्देश्य सिर्फ समय रहते प्रशासन को आगाह करना है।