
एटा ~ हत्या का प्रयत्न करने के मामले में वांछित चल रहे 01 शातिर अभियुक्त पर एसएसपी एटा ने किया 25000 रूपये का इनाम घोषित। थाना कोतवाली नगर एटा पर पंजीकृत मुअसं- 167/24 धारा 147, 148, 149, 323, 336, 504, 506, 307 भादंवि थाना कोतवाली नगर एटा में अभियुक्त *1. शेखर पुत्र स्व ० पोखपाल निवासी पथवारी मंदिर ठंडी सड़क थाना कोतवाली नगर एटा* वांछित अभियुक्त हैं तथा लगातार फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। लगातार प्रयास व दबिश के उपरान्त भी अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है और न ही मा0न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। एसएसपी एटा द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 25,000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।