उत्तर प्रदेश-ग़ाज़ियाबाद में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त प्रेस वार्ता में_

राहुल गांधी का बयान-
यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है,
एक तरफ RSS और BJP संविधान और लोकतांत्रिक को खत्म करने की कोशिश कर रही है,
और दूसरी तरफ INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही है,चुनाव में 2-3 बड़े मुद्दे हैं,
बेरोजगारी सबसे बड़ी है और महंगाई दूसरी सबसे बड़ी है,
लेकिन बीजेपी ध्यान भटकाने में लगी है
न तो प्रधानमंत्री और न ही बीजेपी मुद्दों पर बात करती है,
राहुल गांधी ने कहा हमारी सरकार बनती है तो किसानों को MSP कानून,कर्ज माफी, फसल में लगने वाली बस्तियों की कीमत कम की जाएगी
युवाओं के लिए शिक्षा में एक लाख तक की मदद की जाएगी और जो डिग्रियो की फीस बड़ी है उसे कम किया जाएगा
गरीब की प्रत्येक परिवार की महिलाओं को प्रति साल 1 लाख रुपए दिया जाएगा
मीडिया के अधिकतर चेनल दिन रात बीजेपी का 400 पार दिखाते हैं लेकिन यह एक झूठ है
बीजेपी को इस बार 400 पार नहीं 150 सीटें मिलेंगी।👈🏿