*उत्तर प्रदेश में राजभर समाज ने भाजपा को वोट न देने का लिया संकल्प।*
*भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में राजभरों को टिकट न देने पर नाराज है राजभर समाज।*
*मंत्री ओमप्रकाश राजभर एवं अनिल राजभर के राजनैतिक लौंडा नाच के कारण अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित है राजभर समाज*- मिंटू राजभर प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल महापंचायत पार्टी उत्तर प्रदेश।
*लखनऊ —*
पूर्वांचल महापंचायत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री रविंद्र कुमार जी के द्वारा मिंटू राजभर को लोकसभा वाराणसी और रामकुमार राजभर को लोकसभा बलिया से से प्रत्याशी घोषित किए जाने पर जिस पर की आज पूर्वांचल महापंचायत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मिंटू राजभर ने कहा कि पार्टी का सदा आभारी रहूंगा कि हमारे लोकप्रिय नेता माननीय रविंद्र कुमार जी का आशीर्वाद और पार्टी का विश्वास हमारे पर भरोसा किया ।
उन्होंने कहा कि जय सुहेलदेव जी के नारे के साथ उत्तर प्रदेश में राजभरो के अधिकार सम्मान सुरक्षा हेतु एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग का ऐलान हो चुका है।
उन्होंने सभी पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी हमारा साथ दे क्योंकि हम व्यवस्था परिवर्तन एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ मैदान में आए हुए हैं।