
एटा – कोतवाली देहात पुलिस के लिए लुटेरे बने बेखौप, पुलिस का गस्त वे असर, लुटेरों ने कोतवाली देहात पुलिस को दी खुली चुनौती,
काली बाइक सवार 2 लुटेरों ने महिला से लूटी चेन और कान की झुमकी।
थाना बागवाला के गांव कीलरमऊ निवासी उषा अपनी पति के साथ बाइक से जा रहीं थीं गांव,
पवांस की नहर के समीप हेलमेट लगाए काली बाइक पर सवार 2 लुटेरों ने महिला की गले की चेन और कान की झुमकी छीन कर हुए फरार।
पीड़ित महिला ने अस्पताल पहुंचकर अपने कान का कराया उपचार।
पीड़ित महिला ने पति ने थाने पहुंचकर लुटेरों के खिलाफ पुलिस को दी सूचना।
घटना की जांच कर पुलिस अज्ञात लुटेरों की तलाश में जुटी।
एटा – कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पवांस की नहर के समीप की घटना,